G Janardhana Reddy Join BJP: खनन कारोबारी और कर्नाटक राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) के एकमात्र विधायक जी जनार्दन रेड्डी (G Janardhana Reddy) ने रविवार (25 मार्च) को भाजपा में शामिल हो गए.
25 March, 2025
Lok Sabha Election 2024 : कर्नाटक के खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय कर लिया है. जनार्दन रेड्डी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से अपना 20 साल का पुराना नाता तोड़कर अपने राजनीतिक दल ‘कल्याण राज्य प्रगति पक्ष’ (KRPP) बना ली थी. वर्तमान समय में वह गंगावती विधानसभा सीट से विधायक हैं.
तीसरी बार पीएम पद पर मोदी को देखना चाहता हूं
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद जनार्दन रेड्डी ने कहा कि वह अपनी पार्टी का भी भाजपा में विलय कर परिवार समेत खुद भी शामिल हो गया हूं. उन्होंने कहा कि वह देशहित में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वह अपने घर वापस आ गए हैं.
जनार्दन रेड्डी ने अमित शाह से की थी मुलाकात
बता दें कि जनार्दन रेड्डी के भाजपा में शामिल होने के दौरान मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जनार्दन रेड्डी ने पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. हालांकि, यह सच है कि बीते दिनों पहले ही राज्यसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया था.
भाजपा विधायक को किया था समर्थन
जनार्दन रेड्डी भाजपा से कई वर्षों तक जुड़े रहे और साल 2011 में अवैध खनन और भ्रष्टाचार में संलिप्तता के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. इसके बाद वह कई सालों तक राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं थे. लेकिन भाजपा मंत्री श्रीरामुलु के करीबी होने के चलते 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मोलकालमुरु विधानसभा सीट से बीजेपी नेता का जमकर प्रचार किया था.
यह भी पढ़ें: JNUSU Elections 2024: जेएनयू में फिर से लाल सलाम, चारों पदों पर लेफ्ट साबित हुआ ‘राइट’, यहां जानें चुनाव परिणाम