Karnataka Lok Sabha Election 2024 : अधिक से अधिक लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बेंगलुरू स्थित निसर्ग ग्रांड होटल ने अनोखी पहल की और चुनिंदा मतदाताओं को गिफ्ट प्रदान किए.
Karnataka Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को वोटिंग के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) लगातार प्रोत्साहित कर रहा है. इस कार्य में अन्य सरकारी महकमों के साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं. इस बीच शुक्रवार (26 अप्रैल) को कर्नाकट के बेंगलुरू स्थित एक होटल ने वोटरों को फ्री गिफ्ट देकर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया.
Karnataka Lok Sabha Election 2024 : बटर डोसा, एक लड्डू और जूस मुफ्त में दिया
कृष्णराज (मालिक, निसर्ग ग्रैंड होटल) ने बताया कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने का काम हम वर्ष 2018 से ही कर रहे हैं. उनका कहना है कि 2018 में बहुत अच्छा रिस्पांस आया था और इसके बाद 2019 में भी लोकसभा इलेक्शन में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला. 4 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव 2023 में भी बहुत अच्छा रिस्पांस आया. हमने मतदान के बाद लोगों को बटर डोसा, एक लड्डू और जूस मुफ्त में दिया.
Karnataka Lok Sabha Election 2024 : मतदान के साथ खाने को भी मिला
उनका यह भी कहना है कि मतदाताओं को भी इस अनोखी पहल से वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होने की उम्मीद है. एक मतदाता शुभ का कहना है कि यह प्रयास काफी अच्छा है. यहां हमें वोट करने को मिला और दोपहर का भोजन करने को मिला. यह बहुत अच्छा प्रयोग है. एक अन्य मतदाता इक्रांत का कहना है कि ये होटल लोगों को मतदान करने के लिए बढ़ावा देकर अच्छा काम कर रहा है. लोगों को मतदान करने और डोसा खाने के लिए अच्छा मौका मिला. एक अन्य मतदाता का कहना है कि ये बहुत एक्साईटिंग है. होटल के बहुत अच्छे इंटेशन हैं. लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए सभी लोगों को देशहित में मतदान करना चाहिए. सभी को वोट देने की जरूरत है, खासकर युवाओं को और लोकतंत्र का समर्थन करने की जरूरत है.
Karnataka Lok Sabha Election 2024 : बहुत रोमांच था यह ऑफर
पहली बार मतदान करने वालीं यशिता के मुताबिक, यह बहुत रोमांचक था. मुझे नहीं पता था कि हमें मुफ्त डोसा मिलेगा और ये वास्तव में अच्छा था. ऐसे में सभी को वोट करना चाहिए. सुंदर (मतदाता) की मानें तो मताधिकार का इस्तेमाल सभी को करना चाहिए और वह भी बिना लालच के. गौरतलब है कि लोकतंत्र और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने में निसर्ग ग्रैंड होटल की ये पहल दिखाती है कि हम कैसे अपने कारोबार के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पत्नी की कमाई पर नजर पड़ेगी भारी, SC ने सुनाया अहम फैसला; आप भी जानें क्या है पूरा मामला