Karnataka News : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह आगामी 3-4 सालों के दौरान चुनावी राजनीति से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन राजनीति में सक्रिय रहेंगे.
13 April, 2024
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को कहा कि वे तीन-चार साल बाद चुनावी राजनीति से संन्यास ले सकते हैं लेकिन राजनीति की दुनिया में सक्रिय रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर आलाकमान फैसला करता है कि मुझे पद पर बने रहना चाहिए, तो मैं पद पर बना रहूंगा. नहीं तो मैं आलाकमान के फैसले के मुताबिक चलूंगा. मैं चार साल बाद चुनावी राजनीति से रिटायर हो सकता हूं, लेकिन राजनीति में सक्रिय रहूंगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिद्दारमैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने डिप्टी डी. के. शिवकुमार को सौंपनी होगी. इस सवाल पर सिद्दारमैया ने कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान फैसला करता है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए तो वे पद पर बना रहेंगे। उनके मुताबिक वे आलाकमान के फैसले के मुताबिक चलेंगे.
सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान की चर्चा
गौरतलब है कि कर्नाटक में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर सिद्दारमैया ने राज्य में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद 20 मई, 2023 को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के बीच काफी खींचतान देखने को मिली
थी. कांग्रेस ने शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने के लिए राजी किया. हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि एक समझौता किया गया था, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद सीएम का पद संभालेंगे. पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
2023 में कांग्रेस ने हासिल की थी बंपर जीत
यहां पर बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने भाजपा को हराकर राज्य में सत्ता हासिल की थी. 224 में से कांग्रेस को 136 जबकि भारतीय जनता पार्टी को 66 और जेडीएस को 19 सीटें हासिल हुई थीं. इसके अलावा 3 अन्य को विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें- RJD Manifesto: RJD ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, नौकरी और महिलाओं पर फोकस; जानिए क्या हैं 24 वादे