Kannauj Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने 25 अप्रैल को कहा कि कन्नौज में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का अब कोई नाम नहीं ले रहा है क्योंकि उन्होंने कई लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है.
25 April, 2024
Kannauj Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने इटावा में BJP पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार सुब्रत पाठक के प्रति जनता की राय बताई. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से कई बार जीत चुके हैं और डिंपल भी कई बार जीत चुकी हैं. ऐसे में अब एक बार फिर अखिलेश यादव ही इस लोकसभा सीट से जरूर जीतेंगे, क्योंकि इस बार वहां सुब्रत पाठक का कोई नाम भी नहीं ले रहा है. सुब्रत पाठक की तो इस बार हवा खराब है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इन्होंने दुकानदारों के साथ-साथ अन्य कई लोगों को भी पीटा है. कई लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया है, इसलिए अब सुब्रत पाठक का कोई नाम भी नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी ने बुधवार शाम को ही घोषणा की कि अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे दो दिन पहले उन्होंने अपने भतीजे तेज प्रताप को यहां से उम्मीदवार बनाने का एलान किया था. इस कड़ी में गुरुवार दोपहर अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन भी कर दिया.
अखिलेश और डिंपल यादव की हुई एक तरफा जीत
अखिलेश ने सबसे पहले साल 2000 में कन्नौज संसदीय सीट जीती थी और बाद में साल 2004 और 2009 में भी वह यहां से जीते, लेकिन 2012 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव ने यह सीट खाली कर दी और उनकी पत्नी डिंपल यादव उपचुनाव में यहां से जीती थीं. इसके बाद डिंपल यादव साल 2014 में भी जीतीं, लेकिन साल 2019 में BJP के सुब्रत पाठक से हार गईं. आपको बता दें कि कन्नौज सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान है और नतीजे 04 जून को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें – Purnia से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जनता के लिए गया ऐसा भजन, लोग हो गए मगन