7 March 2024
कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया । अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । जिसके बाद उन्होंने खुद ही बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की थी । अभिजीत गंगोपाध्याय इसी साल अगस्त में रिटायर्ड होने वाले थे। BJP सदस्य बनते ही अब अभिजीत गंगोपाध्याय का नाम उन जजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो राजनीति का हिस्सा रहे हैं । कई ऐसे लोग हैं जो जुडिशरी से पॉलिटिक्स आए और कई ऐसे भी हैं जो पॉलिटिक्स से जुडिशरी में चले गए ।
सोमवार को जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने न्यायिक करियर का आख़िरी फ़ैसला सुनाया था । उनका ये आखिरी फैसला ईस्ट मेदिनीपुर ज़िले के एक जज को बर्ख़ास्त करने करने से संबंधित था । इस्तीफा देने के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा था कि राजनीतिक पार्टी में शामिल होने में कुछ भी गलत नहीं है । उन्होंने राजनीति में जाने का फैसला तृणमूल के लोगों की अपमानजनक टिप्पणियों के कारण लिया है । उन्होंने कहा कि मुझे ये मालूम चला है कि तृणमूल के लोग कितना भ्रष्टाचार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुझे चुनौती मिली थी और मैंने उसे स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि राज्य के दबे हुए लोगों के साथ खड़ा होने का समय अब आ गया है ।