Hemant Soren Bail: झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी.
28 June, 2024
Hemant Soren Bail: कई महीनों से जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Chief Minister of Jharkhand) अब बाहर आएंगे. शुक्रवार को उन्हें जमानत मिल गई. सुनवाई के दौरान झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने शुक्रवार (28 जून) को जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन को जमानत दी. बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से वह जेल में बंद हैं.
5 महीने से जेल में थे बंद
लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन करीब 5 महीने से जेल में बंद थे. इस बीच वो जेल से बाहर भी आए थे, लेकिन फिर वापस जेल चले गए. 31 जनवरी की रात को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. तब से वो रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद थे. जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से दलील देते हुए अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि जिस जमीन पर कब्जे के आरोप में ED ने हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की है, वो जमीन असल में छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट के तहत भुईंहरी नेचर की है तो ऐसे में उस जमीन को किसी भी स्थिति में खरिदा या बेचा नहीं जा सकता है.
ED के पास कोई सबूत नहीं
कोर्ट ने कहा कि ED के पास इस बात का कोई सबूत नहीं हैं कि हेमंत सोरेन दोषी हैं. इस जमीन पर कब, कहां और किस तरह कब्जा किया गया. वहीं, ED की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने याचिका इस फैसले का विरोध किया है. ED का कहना है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं कि बरियातू की 8.86 एकड़ जमीन पर हेमंत सोरेन का अवैध कब्जा है. इस जमीन के कागजात में भले हेमंत सोरेन का नाम दर्ज नहीं है, लेकिन जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है जो कि पीएमएलए के तहत अपराध है.