18 January 2024
लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। कुमारस्वामी की ये मुलाकात करीब एक घंटें तक चली। जिसमें राज्य की राजनीति और सीट बंटवारे समेत गठबंधन के मुद्दे पर बातचीत की गई।
कुमारस्वामी के मुताबिक शाह ने उनसे कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक पूरा होने के बाद, बीजेपी के नेतृत्व वाले, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उनके शामिल होने का प्रोसेस किया जाएगा। और सीट बटवारें पर चर्चा कर इस पर फैलसा लिया जाएगा।
आपको बता दें इस बैठक में कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी और पूर्व सांसद कुपेंद्र रेड्डी मौजूद थे।