JNUSU Results 2024 : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में वामपंथी और दक्षिण पंथी संगठनों के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
24 March, 2024
JNUSU Results 2024 : देश के नामी उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (Jawaharlal Nehru University Students Union) चुनाव के लिए मतगणना जारी है. केंद्रीय पैनल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव के पदों पर मतदान हुआ है. मतगणना जारी है और रुझानों में कोई स्पष्ट विजेता नहीं दिख रहा है या यूं कहें दक्षिणपंथी संगठनों और वामपंथी संगठनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. फिलहाल 1002 मतपत्रों की गिनती हुई है.
अध्यक्ष
अभिजीत कुमार (आईएनडीपी)- 12
अफ़रोज़ आलम (सीआरजेडी)- 3
आराधना यादव (एससीएस)- 50
विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 41
धनंजय (लेफ्ट)- 262
जुनैद रजा (एनएसयूआई)- 37
सार्थक नायक (DISHA)- 17
उमेश चंद्र अजमीरा (एबीवीपी)- 518
नोटा – 36
रिक्त – 16
अमान्य – 9
उपाध्यक्ष
अंकुर राय (आईएनडीपी)- 372
अविजीत घोष (लेफ्ट)- 189
दीपिका शर्मा (एबीवीपी)- 352
मोहम्मद अनस (BAPSA)- 37
नोटा- 26
रिक्त – 15
अमान्य – 11
महासचिव
अर्जुन आनंद (एबीवीपी) – 560
फरीन जैदी (एनएसयूआई)- 92
प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) – 264
नोटा – 54
रिक्त – 23
अमान्य – 7
संयुक्त सचिव
गोविंद दांगी (एबीवीपी)- 587
मो साजिद (लेफ्ट)- 231
रूपक कुमार सिंह (BAPSA)- 58
नोटा – 91
रिक्त – 30
अमान्य – 5
यहां पर बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में लगभग 73 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान का रिकॉर्ड पिछले 5 वर्षों के दौरान टूट गया. नतीजों की घोषणा विश्वविद्यालय की चुनाव समिति द्वारा की जाएगी. यहां पर बता दें कि जेएनयू में वर्ष 2019 में 67.9 प्रतिशत और इससे पहले वर्ष 2018 में 67.8 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, इससे पहले 2016-17 में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2015 में 55 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने वोटिंग की थी, जबकि वर्ष 2013-14 में 55 प्रतिशत और 2012 में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें: LS Election 2024: जेडीयू ने लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, देखें किसको-कहां से मिला टिकट