Jammu Polling Staff: जम्मू कश्मीर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में शासन-प्रशासन ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षाकर्मी और पोलिंग स्टाफ जम्मू लोकसभा सीट के अगल-अलग मतदान केंद्रों पर रवाना होने वाले हैं.
25 April, 2025
15 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
26 अप्रैल को होने वाली दूसरे चरण की वोटिंग के दिन रिजर्व सहित 15,000 से ज्यादा मतदान कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. जम्मू लोकसभा सीट पर बुधवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. इस सीट पर 17.81 लाख से ज्यादा मतदाता 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके साथ ही दूसरे चरण में जम्मू लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इससे पहले फर्स्ट फेज में उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 68 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े थे.
22 उम्मीदवारों का है लिस्ट में नाम
जम्मू, सांबा और रियासी जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों में फैले जम्मू से 22 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और एक राजौरी जिले में है. जम्मू में 50 जबकि सांबा में करीब 12 सीमावर्ती मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां बीजेपी के मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा और विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के उम्मीदवार और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी और उससे पहले मतदान केंद्रों पर मतदान एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल होगा. हर वोटिंग सेंटर पर पीने का पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, फर्नीचर, शेड जैसी तमाम सुविधा की गई है. इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है.
जम्मू की जनता का मन
दरअसल, जम्मू में 5 लोकसभा सीटे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा वोर्टस हिन्दू हैं. इसके साथ ही यहां महिला का आंकड़ा भी काफी बड़ा है. और कल करीब 17 लाख मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का क्या होने वाला है.