Lok Sabha Election 2024: मावल में मुकाबला शिवसेना बनाम शिवसेना है. एक तरफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना है तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना है.
12 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट को काफी महत्तवपूर्ण माना जाता है. 2008 में यह सीट अस्तित्व में आई थी.इस सीट पर पहला चुनाव 2009 में हुआ. इस सीट पर अब तक तीन आम चुनाव हो चुके हैं और तीनों ही बार शिवसेना ने जीत दर्ज की है, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में आए बदलाव ने इस सीट के समीकरण को भी बदल दिया है. इस बार मावल में मुकाबला शिवसेना बनाम शिवसेना है. एक तरफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना है तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना है. एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना ने दो बार सांसद रहे श्रीरंग बार्ने को मैदान में उतारा है तो उद्वव ठाकरे की शिवसेना ने संजोग वाघेरे पाटिल को टिकट दिया है.
इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक
इस सीट पर शिवसेना और एनसीपी के बीच मुकाबला रहा है, लेकिन अब दोनों ही पार्टियां टूट कर दो धड़ों में बट चुकी हैं. इस चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल श्रीरंग बार्ने को भारतीय जनता पार्टी के साथ अजीत पवार की एनसीपी का साथ मिल रहा है. दूसरी ओर संजोग वाघेरे पाटिल को शरद पवार की ‘एनसीपी शरद चन्द्र पवार’ और कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिल रहा है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक होने वाला है.
मतदाताओं की संख्या
मावल लोकसभा 6 विधानसभाओं को मिलाकर बनाई गई है. इस सीट पर कुल 22 लाख 98 हजार 80 मतदाता हैं. इनमें परुष मतदाता 12 लाख 3 हजार 588 और महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 94 हजार 453 है. प्राकृतिक रूप से मावल काफी सुंदर इलाका है. पहाड़ियां, जंगल, झीलें, इसकी सुंदरता को खास बनाता है. बता दें कि कर्जत विधानसभा भी मावल लोकसभा सीट का ही हिस्सा है.
हर मतदाता को चाहिए विकास
श्रीरंग बार्ने ने कहा कि देश के हर नागरिक हर मतदाता को विकास चाहिए और पीएम मोदी के पास दूरदृष्टि है. यहां के मतदाताओं को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र जी पर पूरा भरोसा है. आने वाले चुनावों में लोग पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर वोट देंगे. महायुति गठबंधन की सहयोगी BJP ने श्रीरंग बार्ने की जीत पर भरोसा जताया है. पार्टी के समर्थकों का कहना है कि मावल में वोटर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले मजबूत केंद्रीय नेतृत्व को चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : CM Kejriwal Meeting : दूसरे दिन भी चुनावी प्रचार को धार देते नजर आएंगे CM केजरीवाल, बुलाई हाई लेवल मीटिंग