यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि, I.N.D.I.A का खेला अब खत्म हो चुका है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मिडीया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेत्तृव में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब विफल हो चुकी है। इस बार भी I.N.D.I.A गठबंधन मोदी सरकार को नहीं रोक पाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने ‘इंडिया’ से नाता तोड़ दिया और एक बार फिर बीजेपी के साथ आ गए । नीतीश कुमार ने कल नौंवी बार मुख्यमंत्री पद कि शपथ ली और बिहार में बीजेपी की सरकार आ गई । उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा अब किसी काम की नहीं रही, तीसरी बार भी मोदी सरकार ही आएगी ।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार के किशनगंज जिले में पहुंच गई है। ये यात्रा ऐसे समय में बिहार में पहुंची है जब कांग्रेस के पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार ने उनका साथ छोड़ दिया और पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली तो ऐसे में इस यात्रा का राहुल गांधी को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
ब्रजेश पाठक ने कर दिया ये दावा
वहीं, दूसरी तरफ यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी पीएम मोदी की योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए बीजेपी आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कामयाब रही है । ये सभी का मानना है कि देश को अगर कोई मजबूत सरकार दे सकता है तो वो नरेन्द्र मोदी ही हैं और धीरे-धीरे ये कारवां आगे बढ़ता जा रहा है। राजग गठबंधन मजबूत होता जा रहा है। पाठक ने ये दावा किया है कि सभी 80 लोकसभा सीट पर बीजेपी ही जीत दर्ज करेगी। नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार भारी बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।