I.N.D.I.A Bloc Rally In Ramlila Maidan: अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की तरफ से एक महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली में विपक्ष की कई पार्टियों के नेता शामिल हुए और लोकतंत्र को बचाने के लिए देशवासियों से आह्वान किया.
31 March, 2024
I.N.D.I.A ब्लॉक की रविवार को लोकतंत्र बचाओ महारैली का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एलपी) प्रमुख शरद पवार और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान उद्धव ठाकरे, कल्पना चावला और तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस भाजपा सरकार ने अन्नदाताओं को आतंकवादी कहा और राजधानी आने से रोका, उन्हें अब दिल्ली आने से रोकना होगा.
आपके साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा है
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सबको पता है कि यह कोई चुनावी रैली नहीं है, हमारी दो बहनें (सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन) बड़ी हिम्मत से लड़ रही हैं, तो भाई क्यों पीछे रहेंगे. उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन आप लोग चिंता मत करो. सिर्फ हम ही नहीं पूरा हिंदुस्तान आपके साथ में खड़ा है. उद्धव ने कहा कि कुछ दिनों से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हमारा देश तानाशाह की तरफ तेजी आगे बढ़ रहा है? लेकिन अब सिर्फ आशंका नहीं रही है, बल्कि अब यह सच्चाई बन गई है. अगर बीजेपी सरकार को इस बात का एहसास हो रहा है कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को अरेस्ट करके वह सबको डरा देंगे तो ये नहीं होगा. हमारे देश में कोई डरना वाला नहीं, बल्कि लड़ने वाला है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस भाजपा सरकार ने अन्नदाताओं को आतंकवादी कहा और दिल्ली आने से रोका, उन्हें अब राजधानी आने से रोकना होगा.
रामलीला मैदान में उमड़ा सैलाब
कल्पना सोरेन ने रैली में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रामलीला मैदान में जिस तरीके से सैलाब उमड़ा है. यह इस बात गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र की जड़ों को उखाड़ने वाली ताकतों ने जिस तरह से अपना कदम बढ़ाया है, उसको खत्म करने के लिए यह सभा आमंत्रित हुई है. आज भारत में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान की जितनी भी गारंटियां हैं उन सभी को एनडीए सरकार द्वारा उसे नष्ट किया जा रहा है. इन्होंने एक-एक करके संवैधानिक संस्थाओं के मूल्यों को तबाह किया है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है और जिस ढंग से देश में नफरत की आग फैलाई जा रही है. उसके खिलाफ आवाज उठानी होगी और देश के लोगों के लिए लड़नी होगी.
मोदी जी सत्ता से तूफान की तरह जाएंगे : तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली में ये भीड़ बता रही है कि पीएम मोदी जितनी स्पीड से सत्ता में आए थे और उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहली रैली हमने पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरा आज मुंबई में हो रही है. मैं यहां पर बता दूं कि देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं. वहां पर जनता का साथ और आशीर्वाद मिल रहा है. देश के संविधान, लोकतंत्र और भाईचारे को बचाने के लिए हम यहां पर इकट्ठा हुए हैं. तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह देश में आज समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. इसलिए हम सब नेता आप लोगों के लिए यहां पर आए हैं. हम सब लोग चाहते हैं कि इस लड़ाई में आप सबका साथ मिले और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बने.
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A ब्लॉक की दिल्ली में ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल