Prerna Sthal: लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि किसी भी मूर्ति को हटाया नहीं गया है, उन्हें स्थानांतरित किया गया है.
ऐसे में इस पर राजनीति करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
17 June, 2024
Prerna Sthal: 17वीं लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय प्रतीकों की मूर्तियों को विभिन्न पक्षों से चर्चा करने के बाद परिसर में ही बने प्रेरणा स्थल पर स्थानांतरित किया गया है. ओम बिरला ने कहा कि प्रतिमाओं का स्थानांतरण सौंदर्यीकरण की कवायद के तहत किया गया है. सभी ने इस पहले की सराहना की है. ओम बिरला ने कहा कि किसी भी मूर्ति को हटाया नहीं गया है बल्कि उन्हें स्थानांतरित किया गया है. ऐसे में इस पर राजनीति करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
BJP ने कहा- ये कदम संसद परिसर को करेगा सम्मानित
BJP के राज्यसभा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि ये लोकसभा सचिवालय की अच्छी पहल है, जिसका स्वागत होना चाहिए. संसद परिसर में लगी महापुरुषों की मूर्तियों को शिफ्ट कर ‘प्रेरणा स्थल’ में स्थापित करने के लोकसभा सचिवालय के फैसले का BJP नेता आरपीएन सिंह ने भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए सम्मान का पल है कि संसद परिसर में अलग अलग जगहों पर लगे हमारे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को आदर के साथ प्रेरणा स्थल में स्थापित किया जा रहा है. ये सिर्फ संसद परिसर को ही सम्मानित नहीं करेगा, बल्कि जितने भी लोग संसद प्रांगण में जाएंगे उनको भी एक साथ श्रद्धांजलि देने का अवसर मिलेगा.
मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाया सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस कदम को सरकार की मनमानी बताया है. उन्होंने कहा कि परिसर में लगी मूर्तियों को उनकी जगह से हटाकर दूसरी जगह पर रखने का फैसला सरकार ने बिना किसी से चर्चा किए ही लिया है. ये संसद के नियमों और परंपराओं के खिलाफ है. सरकार ने लोकतंत्र का उल्लंघन किया है.
जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत कई नेता रविवार को नई दिल्ली में ‘प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन में शामिल हुए. इसका उद्घाटन उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने किया. ‘प्रेरणा स्थल’ में स्वतंत्रता सेनानियों और दूसरे नेताओं की सभी मूर्तियां रखी जाएंगीं, जिन्हें पहले संसद परिसर में अलग-अलग स्थानों पर रखा गया था. यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों और दूसरे नेताओं की वे सभी प्रतिमाएं हैं, जो पहले संसद परिसर में अलग-अलग जगहों पर रखी गईं थीं.
यह भी पढ़ें : Delhi Water crisis : BJP ने फिर किया मटका प्रदर्शन, AAP नेता संजय सिंह ने कहा- दिल्ली में जल संकट विपक्ष की देन