Home National India-Bangladesh Trade: भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 10 अहम समझौते, रक्षा से लेकर कनेक्टिविटी क्षेत्र में भी बढ़ेगा सहयोग

India-Bangladesh Trade: भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 10 अहम समझौते, रक्षा से लेकर कनेक्टिविटी क्षेत्र में भी बढ़ेगा सहयोग

by Live Times
0 comment
important agreements signed india bangladesh cooperation increase defense connectivity sector

India-Bangladesh Trade : भारत और बांग्लादेश के बीच कई क्षेत्रों में अहम समझौते हुए हैं, जिनमें मुख्य रूप से रक्षा और समुद्री विज्ञान है.

22 June, 2024

India-Bangladesh Trade : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) दो दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आई हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में समझौते हुए हैं. इसमें अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी पर सहमति बनी है, जिसका उद्देश्य भारत-बांग्लादेश के बीच लघु उपग्रह के परीक्षण के लिए सहयोग स्थापित करना है. इसके अलावा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर समझौते हुए हैं.

भारत एशिया में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा बाजार

पीएम हसीना ने कहा कि भारत एशिया में बांग्लादेश उत्पादों के लिए सबसे बड़ा बाजार है. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि CEPA वार्ता शीघ्र शुरू होगी और नए क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा. दोनों नेताओं के बीच कुल 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसमें मत्स्य पालन और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर देने की बात भी कही है.

इन 10 समझौतों पर साइन हुए

  • समुद्री सहयोग और ब्लू इकॉनमी.
  • इन-स्पेस और बांग्लादेश के आईसीटी और दूरसंचार मंत्रालय के बीच समझौता.
  • रेलवे कनेक्टिविटी.
  • बांग्लादेश समुद्र विज्ञान अनुसंधान संस्थान (BORI) और CSIR के तहत भारत के राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (NIO) के बीच समुद्र विज्ञान में सहयोग.
  • सामरिक और परिचालन अध्ययन के क्षेत्र में सैन्य शिक्षा.
  • वेलिंगटन और रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कॉलेज.
  • मीरपुर के बीच समझौता.
  • स्वास्थ्य और चिकित्सा में नवीनीकरण.
  • आपदा प्रबंधन, लचीलापन और शमन.
  • एनडीएमए और आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्रालय.

ये भी पढ़ें- ‘भारत को महत्व देता है बांग्लादेश’, PM शेख हसीना बोलीं- 1971 के मुक्ति संग्राम में भारतीय बहादुरों के योगदान को सलाम करती हूं

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00