20 February 2024
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। शाह ने बीजेपी की बीकानेर ‘क्लस्टर’ में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद गृहमंत्री का उदयपुर में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करने का प्रोग्राम था। शाम को शाह का जयपुर में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ में संवाद का कार्यक्रम है।
पार्टी सूत्रों की माने तो शाह अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान तीन ‘‘क्लस्टर’’ पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनमें जयपुर, उदयपुर और बीकानेर की तीन लोकसभा सीट शामिल हैं।
करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के बीद यहां हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टी.टी हार गए थे। किसान बहुल क्षेत्र श्रीगंगानगर उत्तरी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आता है। ऐसा माना जा रहा है कि करणपुर में पार्टी के खराब प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने दौरे की शुरुआत बीकानेर से की है। बीकानेर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का गृह क्षेत्र भी है।
शाह दोपहर बाद उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। उदयपुर दक्षिण राजस्थान में एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है।
आपको बता दें कि गृह मंत्री के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व राज्य मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे।
आपको बता दें कि बीकानेर हवाई अड्डे पर सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 115 सीट जीतकर सत्ता में आई बीजेपी की नजर आने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटे जीतने पर है।