Holi Festival 2024 Celetration: देशभर में सोमवार सुबह से होली की धूम है. खासकर हिंदी पट्टी में जमकर होली मनाई गई. कुछ जगहों पर पहले से निश्चित कर फूलों से होली खेली जा रही है.
25 March, 2024
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में रंगों का त्योहार मनाया गया. कुछ जगहों पर दोपहर बाद भी होली खेली गई. आम लोगों के साथ-साथ नेताओं और सेलिब्रिटी ने भी होली त्योहार पर जमकर रंग और बरसाएं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कांग्रेस और भाजपा शासित राज्यों के सीएम ने भी होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. यहां पर हम बता रहे हैं कि होली के अवसर पर किसने और क्या कहा?
होली की अनेकानेक शुभकामनाएं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा है- ‘देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं. स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए. देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं.
अनुराग ठाकुर ने दी होली पर सबको बधाई
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने होली मनाई. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि 2024 में चुनकर आएंगे और भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाएंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं रंगों के इस त्योहार होली पर देश के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं सभी से आशीर्वाद बनाए रखने की अपील करता हूं। पिछले 10 वर्षों में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है. मुझे लगता है कि पूरे देश में एक ही संदेश है. अब की बार 400 पार. टिकटों का आवंटन उम्मीदवारों की जीत के आधार पर किया गया है. मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें टिकट मिला है.
4 जून को फिर से खेलेंगे होली : जेपी नड्डा
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं देश के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। यह होली सभी के जीवन में आनंद और शांति लाए। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में ये देश आगे बढ़ रहा है. ये सिलसिला यूं ही चलता रहे. हम आज होली मना रहे हैं, लेकिन 4 जून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ फिर से होली मनाएगा.
लोगों के जीवन में समृद्धि : एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि होली के अवसर पर मैं महाराष्ट्र की जनता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. राज्य सरकार यहां लोगों के लिए काम कर रही है. लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए ऐसी हमारी कामना है.
रामकृपाल यादव ने पटना में मनाई होली
भाजपा नेता और पाटलिपुत्र से उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने बिहार के पटना में होली मनाई. बिहार की राजधानी में पटना में उन्होंने गुलाल के साथ फूलों की भी होली खेली.
4 जून को भी मनेगी होली : भजन लाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोग बड़े उत्साह और खुशी के साथ रंगों का त्योहार होली मना रहे हैं. मैं सभी को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. 4 जून को भी होली मनाई जाएगी.
यह होली बहुत खास : बांसुरी
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह होली बहुत खास है क्योंकि PM मोदी के नेतृत्व में यह होली भारत में आत्मनिर्भरता, आत्मगौरव, आत्मविश्वास और विकास के रंग लाई है। सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
हिमाचल के सीएम ने लोगों के साथ किया डांस
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में होली समारोह के दौरान लोगों के साथ नृत्य किया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो हुआ सो हुआ. अब सरकार काम कर रही है और आइए राज्य के भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें. हमें 2032 तक हिमाचल प्रदेश को सबसे समृद्ध राज्य बनाना है. लोग सब जानते हैं. उधर, हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने शिमला में अपने आवास पर होली मनाई.
मालिनी अवस्थी और मनोज तिवारी ने गाया गाना
लोक गायिका और पद्म पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने आवास गीत गाई और होली खेली. वहीं, भोजपुरी के गायक और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद नोज तिवारी ने अपने आवास पर दौरान लोक गीत गाकर होली का त्योहार मनाया. उन्होंने इस मौेक पर ‘कोई खेल रेल में, कोई खेले जेल में’ गीत गाया.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस कंगना मंडी से तो अरुण गोविल मेरठ से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा से कई दिग्गजों को मिली निराशा; देखें पूरी लिस्ट