Hemant Soren Oath Ceremony: राजभवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के अहम नेताओं में शुमार हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
04 July, 2024
Hemant Soren Oath Ceremony : झारखंड में बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है. गुरुवार को राजभवन में हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस तरह करीब 5 महीने बाद हेमंत सोरेन ने राज्य की सत्ता में बतौर सीएम फिर से वापसी की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन (Senior Jharkhand Mukti Morcha leader Hemant Soren) को राजभवन में राज्यपाल ने गुरुवार शाम को करीब पांच बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन के पिता और JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन, उनकी मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बता दें कि गुरुवार शाम को राजभवन में सिर्फ हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई, वहीं मंत्रिमंडल विस्तार बाद में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सहयोगी दलों के साथ बातचीत के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.
BJP लगातार कर रही है आलोचना
वहीं, चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे पर बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने तंज कसते हुए कहा था कि हेमंत सोरेन सत्ता के भूखे हैं, वे कुनबे से बाहर किसी को सत्ता में नहीं देख सकते. दरअसल, झारखंड के सीएम पद से चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद बुधवार को ही हेमंत ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था. इसके बाद इस फैसले की भारतीय जनता पार्टी ने जमकर आलोचना की थी.
शपथ ग्रहण करने से पहले लिया आशीर्वाद
हेमंत सोरेन ने राजभवन में शपथ ग्रहण से पहले अपने पिता शिबू सोरेन का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. हेमंत सोरेन तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं, इससे पहले बुधवार को हेमंत सोरेन को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के विधायक दल का नेता चुना गया था. बदले राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल सीवी राधाकृष्णन (Jharkhand Governor CV Radhakrishnan) ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.