Lok Sabha Election 2024: मतदान की तारीखों के एलान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज हो गई है. उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को तमिलनाडु पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर निशाना साधा.
19 March, 2024
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (19 मार्च, 2024) को तमिलनाडु के सलेम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को हिंदू धर्म का अपमान करने की आदत बन गई है. इसके सहयोगी दल कांग्रेस और डीएमके बार-बार हिंदू धर्म का अपमान करते हैं और यह इनकी यह सोची-समझी साजिश होती है.
‘हिंदू धर्म को गाली देने में एक सेकेंड नहीं लगाते’
पीएम मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के सहयोगी दल (डीएमके और कांग्रेस) किसी अन्य धर्म पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये लोग एक सेकेंड भी नहीं लगाते हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक की पहली रैली मुंबई में हुई थी और उसी समय इनका लक्ष्य सामने आ गया था, ये लोग वहां कह रहे थे कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, इन्हें उसका नाश करना है.
‘अबकी बार 400 पार’
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तमिलनाडु का हर व्यक्ति यह तय कर चुका है कि वह हर वोट एनडीए गठबंधन को देने जा रहा है. देश में अबकी बार एनडीए 400 पार करेगा. उन्होंने कहा कि मोदी देश में हर नारी की परेशानी के सामने ढाल बनकर खड़ा हो जाएगा.