Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार 6 नए विधेयक पेश करेगी.
19 July, 2024
Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र अगले हफ्ते से शुरू होने वाला है. मॉनसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार 6 नए विधेयक पेश करेगी. इसमें आपदा प्रबंधन कानून (Disaster Management Act) में संशोधन करने वाला विधेयक भी शामिल है. इसके साथ ही वित्त विधेयक और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में व्यापार को आसान बनाने के लिए विमान अधिनियम 1934 को भारतीय वायुयान विधेयक 2024 से बदलने के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
लोकसभा अध्यक्ष ने BAC का किया गठन
22 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र (Monsoon Session) से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया है. यह समिति संसदीय एजेंडा तय करती है. लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता वाली समिति में TMC नेता सुदीप बंद्योपाध्याय के साथ-साथ BJP के पीपी चौधरी, निशिकांत दुबे, संजय जयसवाल, भर्तृहरि महताब, बैजयंत पांडा, अनुराग ठाकुर को शामिल किया गया है. वहीं, TDP के लावु श्रीकृष्ण देवरायलू , कांग्रेस के गौरव गोगोई, कोडिकुन्निल सुरेश, JDU के दिलेश्वर कामैत, DMK के दयानिधि मारन, शिवसेना-यूबीटी के अरविंद सावंत और SP नेता लालजी वर्मा का नाम भी इस समिति में रखा गया है.
23 जुलाई को पेश होगा केंद्रीय बजट
बता दें, मॉनसून सत्र के दौरान ही लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सत्र के दौरान पेश किए जाने और पारित किए जाने विधेयकों में स्वतंत्रता से पहले के कानून की जगह लेने वाला बॉयलर विधेयक, कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक भी शामिल हैं.