मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं और भारत पीएम के नेतृत्व में शक्तिशाली राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेते हुए कहा एक ओर जहां भारत को विकसित करने के लिए शक्तिशाली, समृद्ध और खुशहाल बनाने का प्रयास है तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं, गरीबों और युवाओं के हित को प्राथमिकता दी जा रही है।
चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि वह भारत को विश्व नेता बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और देश जल्द ही ‘‘विश्व गुरु’’ बनने जा रहा है। साथ ही भारत आर्थिक प्रगति के मामले में अब दुनिया में पांचवें स्थान पर है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।