02 March 2024
ओडिशा में पांच बार के विधायक अरबिंद धाली ने नवीन पटनायक की नेतृत्व वाली पार्टी बीजू जनता दल से इस्तीफा दे देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। खोरधा जिले के जयदेव विधानसभा क्षेत्र से धाली विधायक हैं। दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने ये कहम उठाया। वह बीजेडी में जाने से पहले मलकानगिरी से तीन बार बीजेपी के टिकट से विधायक रह चुके हैं। वहीं, बीजेडी के टिकट पर साल 2009 से 2019 के बीच दो बार विधानसभा सभा के लिए चुने गए हैं।
ईमेल के माध्यम से भेजा इस्तीफा
अरबिंद धाली ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को ईमेल के जरिए दे दिया है, फिलहाल उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसका कारण नहीं बताया है। आपको बता दें कि धाली साल 1992 में बीजेपी के टिकट पर मलकानगिरी उप चुनाव में पहली बार जीतकर आए थे और उसके बाद उन्होंने इस सीट को दो बार बरकरार रखा है। अरबिंद ढाली अनुसूचित जाति से आते है और एक मुख्य चेहरा हैं। वह पटनायक सरकार में परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं।
तीन विधायकों ने बदला अपना पाला
पिछले महीने में बीजद से निष्कासित विधायक प्रदीप पाणिग्रही और प्रशांत जगदेव भी भाजपा में शामिल हुए थे। बीजेडी के पूर्व राज्य मंत्री देबासिस नायक ने भी हाल ही में पाला बदल लिया। राज्य में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले हैं। ऐसे में गोपालपुर विधायक प्रदीप पाणिग्रही और चिलिका विधायक प्रशांत कुमार जगदेव के बाद पिछले कुछ महीनों में धाली भाजपा में शामिल होने वाले तीसरे बीजेडी विधायक हैं।