4 March 2024
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज 10वां बजट पेश किया है । इस बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं । वहीं, महिलाओं को केजरीवाल सरकार के तरफ से खास तोहफा दिया गया है । वित्त मंत्री आतिशी ने ये ऐलान किया है कि दिल्ली में हर महिला को 1000 रूपये दिए जाएंगे । 18 साल से ऊपर हर महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा । मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1000 रूपये दिए जाएंगे ।
स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रुपये
वहीं, स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रुपये रखा गया है । दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए 6215 करोड़ रुपये दिए जाएंगे । इसके साथ ही 212 करोड़ रुपए मोहल्ला क्लीनिक के लिए दिए जाएंगे । बता दें कि वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करने के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का धन्यवाद किया । आतिशी ने बजट भाषण में सबसे पहले अबतक की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि पिछले 10 साल की अगर बात कि जाए तो यहां के लोगों के जीवन में पहले से बहुत बदलाव हुआ है । दिल्ली में अब लोगों को बदलते स्कूल, अस्पताल और सड़कें ही दिखती हैं ।
मनीष सिसोदिया की मां से लिया आशीर्वाद
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने सपने को पूरा करने की तरफ बढ़ रही है । वित्त मंत्री ने प्रति व्यक्ति आय को लेकर कहा कि दिल्ली प्रति व्यक्ति आय वाली सिटी में आज सबसे आगे है । दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय काफी बड़ गई है । उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द हम रामराज्य के सपने को साकार करेंगें । केजरीवाल सरकार में हर एक वर्ग का विकास हुआ है । गरीब परिवार को मुफ्त में इलाज मिल रहा है । आपको बता दें कि बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री आतिशी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मां से आशीर्वाद लिया ।