Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में AAP को आरोपी बनाएगी.
14 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से कहा कि वो दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपित बनाएगी. धनशोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ED ने कहा है.
जांच एजेंसी धारा-70 में करेगी केस दर्ज
केंद्रीय एजेंसी पहले ही स्वीकार कर चुकी है कि अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी दोनों पर पीएमएल की धारा-70 के तहत केस बनता है. यह पहली बार है जब पीएमएलए केस में किसी राजनीतिक दल को शामिल बताया गया है. इसके बाद अब ईडी ने आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने की बात कही है. ऐसे में AAP की मान्यता भी खतरे में पड़ सकती है
ईडी ने AAP को बनाया जाएगा सह-आरोपी
ED के वकील ने जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा के सामने कहा कि मामले में दायर की जाने वाली अगली अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) में AAP को सह-आरोपी बनाया जा रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी के वकील ने कहा कि मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी करने के लिए आरोपित व्यक्ति कोशिश कोशिश कर रहे हैं. ॉ
CBI अभी धन शोधन मामले में कर रही लोगों को गिरफ्तार
मनीष सिसोदिया के वकील ने अपने मुवक्किल के लिए जमानत का अनुरोध करते हुए कहा कि ED और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) धनशोधन और भ्रष्टाचार मामले में लोगों को अभी भी गिरफ्तार कर रहे हैं और मुकदमे की सुनवाई जल्द पूरा होने का कोई सवाल ही नहीं है.
ये भी पढ़ें- इंटरकास्ट मैरिज, जेपी मूवमेंट के दौरान 5 बार जेल; बेहद रोचक रही सुशील कुमार मोदी की जिंदगी