Rahul Gandhi EVM : लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार ईवीएम की उपयोगिता पर बहस छिड़ गई है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ईवीएम को खत्म करने की बात कही, तो राहुल गांधी ने इसे ‘ब्लैक बॉक्स’ करार दे दिया.
16 June, 2024
EVM Debate : अब तक तो ये देखने में आता रहा कि ईवीएम चुनाव के दौरान मुद्दा बनता है. कई बार चुनावी नतीजों के बाद भी सवाल खड़े हुए. लेकिन इस बार लोक सभा चुनाव के नतीजों में ईवीएम की भूमिका पर पक्ष-विपक्ष किसी ने कोई नई टिप्पणी नहीं की. लेकिन ईवीएम को लेकर एलन मस्क ने एक ट्वीट क्या कर दिया, इसे लेकर भारत में नई बहस ही छिड़ गई. एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव के संदर्भ में ये ट्वीट किया था कि, ‘हमें EVM को खत्म कर देना चाहिए. क्योंकि इसे मनुष्यों या AI द्वारा हैक किया जा सकता है. हालांकि इसका जोखिम थोड़ा कम है, लेकिन कई बार बहुत अधिक हो सकता है.’
राहुल गांधी ने कहा EVM को ब्लैक बॉक्स’
ईवीएम पर कमेंट के साथ मस्क का ट्वीट ट्रेंड करने लगा. इसे राहुल गांधी ने भी रिट्वीट कर दिया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मस्क के ट्विट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, भारत में EVM एक ‘ब्लैक बॉक्स’ है, जिसकी जांच करने की अनुमति किसी को नहीं है’ यही नहीं, एलन मस्क के ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई उत्तर-पश्चिम से 48 वोटों से चुनाव जीतने वाले शिवसेना उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन था जिससे ईवीएम को अनलॉक किया जा सकता था.
राहुल के ट्वीट के बाद EC ने भेजा नोटिस
राहुल के इस ट्वीट के बाद मामला इतना गरमाया कि चुनाव आयोग ने ईवीएम अनलॉक करने का दावा करने वाले मुंबई के अखबार ‘मिड डे’ को मानहानि का नोटिस जारी कर दिया. इससे पहले मुंबई उत्तर-पश्चिमी लोक सभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखबार के दावे को गलत करार दिया. वंदना ने कहा कि, ‘ईवीएम स्टैंड अलोन मशीन है, इसे किसी ओटीपी से अनलॉक नहीं किया जा सकता.’
EVM विवाद पर अखिलेश भी आए आगे.
राहुल के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी एलन मस्क के ट्वीट को रिट्वीट किया. अखिलेश यादव ने लिखा, ‘टेक्नॉलजी’ समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.’ अखिलेश यादव ने ये भी लिखा कि, ‘जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे को लेकर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें. आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर से दोहराते हैं.
उदित राज ने कहा- मस्क का बयान गंभीर
कांग्रेस नेता उदित राज ने भी EVM पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ‘दुनिया में करीब 6 हजार उपग्रह सक्रिय हैं, जिनमें से 50 फीसदी से अधिक परिक्रमा लगाने वाले उपग्रह एलन मस्क के हैं. पोर्टो रिको में हुए प्राइमरी चुनाव में EVM में गड़बड़ी को लेकर अगर मस्क ने ऐसा कहा है तो इसे खत्म किया जाए. दुनिया में मस्क से बड़ा कोई और जानकार इस समय नहीं है.’
BJP ने की प्रतिक्रिया आई सामने
मामले पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी एलन मस्क के ट्वीट को रिट्वीट किया. चंद्रशेखर ने लिखा, ‘एलन मस्क का बयान अमेरिकी संदर्भ में है, जहां पर वोटिंग मशीन इंटरनेट से जुड़ी होती हैं, जबकि भारत में ऐसा नहीं, यहां पर ईवीएम कस्टम डिजाइन की गई हैं. ये पूरी तरह से सुरक्षित हैं.’
ये भी पढ़ें- NCERT बुक्स से बाबरी मस्जिद का चैप्टर आउट, जानिए स्कूली सिलेबस में और क्या हुए बड़े बदलाव