Election Commission Notice to Atishi: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने यह नोटिस आतिशी को बीजेपी द्वारा की गई शिकायत पर जारी किया है.
05 April, 2024
Election Commission Notice to Atishi: आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं तो वहीं अब चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने यह नोटिस आतिशी को बीजेपी द्वारा की गई उस शिकायत पर जारी किया है. जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि बीजेपी में गलत तरीके से लोगों को ज्वाइन करवाया जा रहा है.
8 अप्रैल तक देना होगा जवाब
मंत्री आतिशी को 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक आयोग को जवाब देना होगा. चुनाव आयोग ने इस मामले में कहा है कि 4 अप्रैल को बीजेपी की तरफ से यह शिकायत की गई थी, जिसमें आतिशी द्वारा 2 अप्रैल को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया गया है. बीजेपी का कहना है कि आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई ऐसी बातें कहीं हैं जो निराधार और गलत थीं.
BJP ने मुझे पार्टी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया
बीजेपी का कहना है कि 2 अप्रैल को आतिशी ने कहा था – ‘मैं देशभर के लोगों के सामने एक सनसनीखेज खुलासा करना चाहती हुं. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बीजेपी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया है और यह भी कहा है कि मैं बीजेपी ज्वाइन कर अपना पॉलिटिकल करियर बचा लूं.’ BJP ने आतिशी के इसे दावे को चुनौती देते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी. भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कहा है कि आतिशी से जवाब मांगा गया है. आयोग ने देश में सभी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को आगाह करते हुए कहा है कि आप अपने भाषणों में कुछ भी ऐसा न बोलें जो गलत हों.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर मनीष सिसोदिया ने लिखी अपने क्षेत्र के लोगों को भावुक चिट्ठी, जानें क्या कहा