Enforcement Directorate: सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
22 March, 2024
Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति 2021 के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार (21 मार्च 2024) कर लिया. दिल्ली उच्च न्यायालय से तत्काल राहत न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रूख किया था. लेकिन अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के द्वारा गिरफ्तारी के खिालफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया है. उन्होंने यह फैसला निचली अदालत में चल रही सुनवाई के चलते अपनी अर्जी वापस ली है.
सबसे पहले वैकेशन ऑफिसर के पास पहुंचता है अनुरोध
शीर्ष अदालत के वैकेशन अधिकारी के सामने सबसे पहले किसी शख्स का वकील तत्काल सुनवाई का अनुरोध करता है. जिसके बाद उसे फाइल किया जाता और सुनवाई के लिए केस योग्य है या नहीं निश्चित किया जाता है. हालांकि, कानूनी रूप से देखा जाए तो गिरफ्तारी के बाद तत्काल सुनवाई के लिए सबसे पहले हाईकोर्ट का रूख करना पड़ता है और उसके बाद निचली कोर्ट से जमानत मांगी जाती है. लेकिन अब पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने खुद ही याचिका वापस ले ली है.
10वां समन भेजने पहुंची थी ED
प्रवर्तन निदेशालय 10वां समन देने के लिए सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची, इससे पहले उनके आवास के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी. इस दौरान पार्टी के नेताओं को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. बता दें कि ई़डी के द्वारा सीएम केजरीवाल की गिरफ्तार से बचने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया गया था. लेकिन उच्च न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद केजरीवाल की तरफ से शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था.