ईडी ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के कार्यकाल के दौरान दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती और संपत्तियों को पट्टे पर देने में मिली गड़बड़ियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपपत्र दायर किया है। इस आरोपपत्र के अनुसार कुल पांच नाम हैं जिनमें खान के तीन सहयोगियों- जीशान हैदर, दाउद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी के नाम भी शामिल हैं जिन्की गिरफ्तारी नवंबर 2023 में हुई थी।
जांच एजेंसी ने पिछले साल अक्टूबर में खान और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी के बाद दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती से कैश के रूप में अपराध की बड़ी रकम कमाई है और इतना ही नहीं अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्तियां खरीदने के लिए इसका निवेश भी किया है।
ईडी ने एक बयान में कहा कि अमानतुल्ला खान ने बोर्ड की अध्यक्षता के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ अर्जित करने और कर्मचारियों की अवैध भर्ती मामले में छापेमारी की गई थी।
इस पूरे मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि आप को खत्म करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।