Jharkhand News : प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उनके पीएस संजीव लाल और उनके नौकर को भी अरेस्ट किया गया है.
15 May, 2024.
Jharkhand News : झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम (Congress leader Alamgir Alam) को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा, उनके पीएस संजीव लाल और उनके नौकर को भी अरेस्ट किया गया है. बुधवार को दूसरी बार आलमगीर को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन जांच में सहयोग न करने को लेकर ईडी ने मंत्री को गिरफ्तार कर लिया.
ईडी ने कई ठिकानों पर की थी छापेमारी
कथित तौर पर टेंडर घोटाले में आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की थी और इस रेड के दौरान नौकर के ठिकानों पर करीब 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए. जब ED ने नौकर के ठिकानों पर छापा मारा तो वहां पर नोटों का भंडार मिला.
10 हजार की रिश्वत से शुरू हुआ मामला
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल चीफ इंजीनियर को 10 हजार की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था. जहां उसके यहां पर छापेमारी की गई और उसका बयान दर्ज कर उसने बताया कि मंत्री के घर रिश्वत का पैसा पहुंचाया जाता है. इस दौरान ही मंत्री आलमगीर का नाम पहली बार सामने आया था और इसके बाद जब ईडी ने जांच को आगे बढ़ाया तो निजी सचिव संजीव लाल का नाम सामने आया. इसके बाद ही निजी सचिव के घर पर काम करने वाले नौकर ठिकानों पर रेड के दौरान नोटों के मंडल मिले.