Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने BJP और उसके स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक आधार पर प्रचार करने से परहेज करने का आदेश दिया है. वहीं, कांग्रेस से यह कहा गया है कि आप भारतीय सेना पर कोई भी टिप्पणी करने से बचें और सोच समझकर बोलें.
22 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने BJP और कांग्रेस पार्टी को सलाह दी है. चुनाव आयोग ने BJP और उसके स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक आधार पर प्रचार करने से परहेज करने का आदेश दिया है. वहीं, कांग्रेस से यह कहा गया है कि आप भारतीय सेना पर कोई भी टिप्पणी करने से बचें और सोच समझकर बोलें.
दोनों पार्टियों के तर्क को कर दिया खारिज
चुनाव आयोग ने कहा है कि इससे देश का सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश प्रभावित नहीं हो सकता. ऐसे में आयोग ने कहा कि दोनों प्रमुख दल को यह अनुमति नहीं है कि वो मतदाताओं के गुणवत्तापूर्ण चुनावी अनुभवों की विरासत को कमजोर करें. वहीं, आयोग ने दोनों पार्टियों के तर्क को खारिज कर दिया है.
दायर शिकायतों पर देना होगा जवाब
चुनाव आयोग ने BJP अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी इसी तरह का नोटिस जारी किया था और उनसे उनके व मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के संबंध में BJP द्वारा दायर शिकायतों पर जवाब देने को कहा था.
औपचारिक नोट जारी करने का दिया आदेश
चुनाव आयोग ने कांग्रेस से रक्षा बलों का राजनीतिकरण नहीं करने और सशस्त्र बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना के बारे में संभावित विभाजनकारी बयान नहीं देने को कहा है. कांग्रेस से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि उसके स्टार प्रचारक और उम्मीदवार ऐसे बयान न दें जिससे यह गलत धारणा बने कि संविधान को खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है. चुनाव आयोग ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्षों से कहा कि वे अपने स्टार प्रचारकों को अपनी बातचीत सही करने, सावधानी बरतने व मर्यादा बनाए रखने के लिए औपचारिक नोट जारी करें.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, कभी AAP का था हिस्सा