Dombivli MIDC Blast Update: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली शहर में MIDC क्षेत्र में मौजूद एक केमिकल फैक्टरी में 23 मई को जोरदार विस्फोट हुआ और भयानक आग लग गई. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है.
24 May, 2024
Dombivli MIDC Blast Update: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में 23 मई को एक कैमिकल फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट हो जाने से आग लग गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 64 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि दुर्घटना डोंबिवली MIDC (Maharashtra Industrial Development Corporation) क्षेत्र के फेज-दो स्थित एक कैमिकल फैक्टरी में हुई. फैक्टरी में धमाके के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताया है.
क्या है पूरा मामला?
Dombivli MIDC Blast Update: फैक्टरी के बॉयलर में शक्तिशाली धमाका होने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 64 लोग जख्मी बताए जा रहे है. इस दुर्घटना से पूरा डोंबिवली शहर हिल गया है. परिसर में अभी भी काला धुआं फैला हुआ है. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र के फेज-दो में स्थित ‘अमुदान केमिकल फैक्टरी’ के बॉयलर में दोपहर डेढ़ बजे के करीब धमाका हुआ. विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी फैक्टरी में आग फैल गई. यहां तक की आस-पास के कई कारखाने भी आग और धमाके की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद NDRF की टीम लगातार ऑपरेशन में जुटी है.
फडणवीस ने जताया दुख
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पलेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज एम्स, नेप्च्यून और ग्लोबल अस्पतालों में किया जा रहा है और हर तरह की सहायता प्रदान की जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. बचाव कार्य के लिए विभिन्न टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं.