14 दिसंबर 2023
टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने गुरुवार को संसद परिसर में मौन विरोध किया। दरअसल संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर विपक्षी सांसद सदन के अंदर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच डेरेक ओ ब्रायन वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शीतकालीन सत्र के बाकी बचे अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।
राज्यसभा में डेरेक ओ ब्रायन के अलावा लोकसभा में भी 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है। विपक्ष ने इस निलंबन को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि सरकार ने संसद सुरक्षा चूक के मामले पर अपनी खामियों से ध्यान भटकाने के लिए यह किया है।
वहीं कोलकाता में टीएमसी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित करने के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है। टीएमसी का आरोप है कि घुसपैठियों को पास जारी करने वाले भाजपा सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। क्या यह न्याय है?
Latest News
- भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
- चुनाव से पहले लोगों का दिल जीतना जरुरी
- मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।