UP Politics: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि मैं सदैव आपके साथ.
26 July, 2024
UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की सरकार की अदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है. दावा किया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नाराज हैं. वहीं सियासी हलकों में चर्चा इस बात की भी है कि लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हुए मनोज पांडेय को यूपी का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसी बात से वर्तमान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पीएम ऑफिस, BJP और UP BJP को टैग करते हुए लिखा कि मैं सदैव आपके साथ.
सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू
दरअसल, बीते दिन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अपने आवास पर रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोज पांडेय की मुलाकात हुई. दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात लंबी चली. इस बात की जानकारी खुद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने ‘X’ हैंडल पर एक फोटो शेयर कर दी. उन्होंने अपने पोस्ट में मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा अपने आवास पर रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोज पांडेय जी से भेंट की. उनका कुशलक्षेम जाना और जनहित के कई विषयों पर लंबी चर्चा हुई. इसी फोटो को सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
मनोज पांडेय की BJP से बड़ी हुई डील
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आईपी सिंह ने इस फोटो को ‘X’ पर रिपोस्ट कर बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने लिखा कि सियासी हलकों में चर्चा है कि मनोज पांडेय की BJP से जो डील हुई है. इसके तहत उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. जेश पाठक बहुजन समाज पार्टी छोड़कर BJP में 2017 में शामिल हुए और मनोज पांडेय ने 2024 में समाजवादी पार्टी से दगा कर शामिल हुए. ब्रजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) गैंग के सदस्य के रूप में सीएम योगी को हटाने की मुहिम का हिस्सा हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों उपमुख्यमंत्री गुजरात और बिहार के तर्ज पर हटाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आपातकाल के खिलाफ जिसने लड़ी जंग उसे मिले 50 हजार रुपये पेंशन, JDU नेता केसी त्यागी ने पीएम को लिखा खत
SP नेता आईपी सिंह ने बोला हमला
आईपी सिंह ने आगे कहा कि ब्रजेश पाठक ने BJP के वरिष्ठ नेता डॉ. दिनेश शर्मा को निबटा कर कुर्सी हासिल की है. अब मनोज पांडेय उनको निबटाने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह रस्साकशी BJP को पाताल में ले जाएगी. कुछ इसी तरह का दावा समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक ‘X’ पोस्ट में भी किया गया. पोस्ट में कहा गया कि ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य और इनके सहयोगी मंत्रियों/विधायकों को सीएम योगी ने ठीक करने का मन बना लिया है. सीएम योगी ने तय कर लिया है कि ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को उनके पद से बर्खास्त किया जाएगा.
किसी भी वक्त की जा सकती है सख्त कार्रवाई
पोस्ट में दावा किया गया कि शायद इसकी भनक पहले ही दोनों उपमुख्यमंत्रियों को को लग चुकी है. इसी कारण दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने सीएम योगी की मीटिंग से दूरी बनाई. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के पोस्ट में यही दावा किया गया कि सुनने में तो यहां तक आ रहा है कि सीएम के विश्वासपात्र अफसर दोनों उपमुख्यमंत्रियों के आपराधिक मामले भी खंगाल रहे हैं. साथ ही दोनों की संपत्तियों की जांच भी की जा रही. पोस्ट के मुताबिक STF प्रमुख, मुख्य सचिव और DGP मिलकर दोनों डिप्टी सीएम, कई मंत्रियों और विधायकों की कुंडली तैयार कर रहे हैं. किसी भी वक्त सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के 2 विधायकों को झटका, दलबदल विरोधी कानून के तहत किया गया अयोग्य घोषित