Kannauj Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी सीट में शुमार कन्नौज में BJP के सुब्रत पाठक के सामने समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मैदान में होंगे.
25 April, 2024
Kannauj Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हराने में मजा आएगा. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि अब कन्नौज लोकसभा चुनाव 2024 में कमल खिलाने में मजा आएगा और साइकिल को पंचर करने मजा आएगा. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव में हराने में मजा भी आएगा. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को घोषणा की कि अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव (Kannauj Lok Sabha seat) लड़ेंगे. इससे 2 दिन पहले उन्होंने अपने भतीजे तेज प्रताप को यहां से उम्मीदवार बनाने का एलान किया था. इसके साथ ही गुरुवार को अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से नामांकन भी कर दिया.
Kannauj Lok Sabha Election 2024 केशव प्रसाद मौर्य बोले- BJP बहुत आगे निकल चुकी है
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि परोक्ष रूप से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सैफई परिवार 2019 में कन्नौज लोकसभा से हारा था. बावजूद इसके सपा-बसपा का गठबंधन था फिर भी भाजपा से सुब्रत पाठक वहां से सांसद निर्वाचित हुए थे. 2024 में भारतीय जनता पार्टी बहुत आगे निकल चुकी है.
Kannauj Lok Sabha Election 2024 कन्नौज सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान
अखिलेश ने सबसे पहले 2000 में कन्नौज संसदीय सीट जीती थी और बाद में 2004 और 2009 में भी वो यहां से जीते थे. इसके बाद 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने ये सीट खाली कर दी. इसके बाद उनकी पत्नी डिंपल यादव (Wife Of Akhilesh Yadav Dimple Yadav) ने उपचुनाव में यहां से जीत हासिल थी. इसके अलावा, डिंपल 2014 में भी जीतीं, लेकिन 2019 में BJP के सुब्रत पाठक से हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि कन्नौज सीट (kannauj seat) पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का प्रदर्शन, ‘जेल का जवाब वोट से’ देने को कहा