Delhi Water Crisis : दिल्ली में जल संकट के चलते जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गईं हैं. उन्होंने दावा किया कि मांग के मुताबिक हरियाणा दिल्ली को पानी नहीं दे रहा है.
21 June, 2024
Delhi Water Crisis : दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है. जहां दिल्ली सरकार और पड़ोसी राज्यों के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (Atishi) अनिश्चितकालीन अनशन से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और राज्य सभा सांसद संजय सिंह भी मौजदू रहे.
दिल्ली को नहीं मिला हरियाणा से पानी
जल मंत्री हरियाणा से प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन पानी की मांग महीने भर से कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ‘वह दक्षिण दिल्ली के भोगल में अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगी. क्योंकि तमाम प्रयासों के बावजूद हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी नहीं दे रहा है.’ आतिशी ने ये भी कहा कि जब हरियाणा से दिल्ली के लोगों को पानी नहीं मिल जाता है तब तक अनशन पर रहेंगी.
जल संकट से 28 लाख लोग प्रभावित
हरियाणा की तरफ से दिल्ली में कम पानी छोड़ने की वजह से 28 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि राजधानी में भीषण गर्मी पड़ी रही है, जिसके कारण लगातार पानी की मांग बढ़ रही है.
आतिशी के मुताबिक, पिछले दो सप्ताह से हरियाणा दिल्ली को13mgd के मुकाबले प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन कम पानी छोड़ रहा है. इसलिए भी दिल्ली में जलसंकट बड़ा होता जा रहा है.
बीजेपी बोली AAP रोके कालाबाजारी
दिल्ली में जल संकट पर दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि, ‘पानी की कालाबाजारी, पानी की चोरी आम आदमी पार्टी के विधायक कर रहे हैं. लेकिन ये लोग इस भ्रष्टाचार को रोकने की बजाय सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी कर रहे हैं.’
वीरेन्द्र सचदेवा ने ये भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और जल मंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि दिल्ली को जितना पानी देना चाहिए, उससे अधिक दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, ‘इस पर आतिशी का कुछ जवाब नहीं आया है. अगर ये चोरी और कालाबाजारी रोक लें तो दिल्ली को आराम से पानी मिल सकता है.’
ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis : भूख हड़ताल पर बैठीं जल मंत्री आतिशी, कहा- दिल्ली को हक का पानी मिलने तक जारी रहेगा अनशन