Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीदी पार्क में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है.
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच सीएम केजरीवाल की तरफ से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनका जेल से देशवासियों को संदेश दिया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया. मेरे अंदर रहूं या बाहर… हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का पल-पल देश के लिए समर्पित है. मेरा एक-एक कतरा देश के लिए है.
‘आज तक मैं संघर्ष करता आया हूं’
उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी पर ही मेरा जीवन संघर्षों के लिए हुआ है, आजतक बहुत संघर्ष किए. ऐसे ही आगे भी मेरे जिंदगी में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं, इसलिए मेरी गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं कर रही है. हमें फिर से भारत को महान बनाना होगा. दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर वन देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं, जो भारत को कमजोर कर रही हैं, हमें आज सचेत रहकर इन शक्तियों को पहचानना है और इन शक्तियों को हराना है. भारत में ही ऐसे ढेरों लोग हैं, ढेरों ऐसी ताकतें हैं जो देशभक्त हैं और भारत को आगे बढ़ाना चाहती हैं. हमें इन ताकतों के साथ जुड़ना है और आगे बढ़ाना है.
मैं जल्द जेल से वापस आऊंगा: CM केजरीवाल
सीएम केजरीवाल की तरफ से सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं अब एक हजार रुपया मिलेगा या नहीं… मेरी सभी माताओं और बहनों से अपील है कि अपने भाई और बेटे पर भरोसा रखो, ऐसी कोई जेल और सलाखें नहीं है जो मुझे ज्यादा दिन तक रखें, मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.
ये भी पढ़ें- CBI की रडार पर महुआ मोइत्रा, Cash for Query मामले में की गई छापेमारी