Delhi Minister Aatishi Attack on prime Minister Narendra Modi: दिल्ली सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल रहीं आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही क्यों उन्हें गिरफ्तार किया गया?
25 March, 2024
Delhi Minister Aatishi Attack on prime Minister Narendra Modi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति 2021 घोटाला मामले में गिरफ्तार होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की हिरासत में हैं. इस बीच रविवार सुबह ही ईडी के लॉकअप से उन्होंने पहला आदेश जारी किया है. इसमें सीएम केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर ऑर्डर जारी किया है कि गर्मियों के मद्देनजर दिल्ली के लोगों के लिए पानी के टैंकरों के उचित इंतजाम किए जाएं. अब भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लॉकअप में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहीं से सरकार चला रहे हैं. इस पर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे चाहे सरकार जेल के अंदर से चले या बाहर से.
आतिशी का केंद्र सरकार पर हमला
आबकारी नीति 2021 मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर है. दिल्ली सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल रहीं आतिशी ने रविवार को फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही चुनौती दे सकती है, यही वजह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी अभी क्यों?
आतिशी ने रविवार को पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद ही क्यों अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पता है सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही उन्हें चुनौती दे सकते हैं और पीएम मोदी अब अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: JNUSU Elections 2024: जेएनयू में फिर से लाल सलाम, चारों पदों पर लेफ्ट साबित हुआ ‘राइट’, यहां जानें चुनाव परिणाम