Home National Delhi Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने घोषणापत्र में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के जरिए संविधान को खत्म करने का लक्ष्य रखा : उदित राज

Delhi Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने घोषणापत्र में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के जरिए संविधान को खत्म करने का लक्ष्य रखा : उदित राज

by Live Times
0 comment
बीजेपी ने घोषणापत्र में एक राष्ट्र एक चुनाव के जरिए संविधान को खत्म करने का लक्ष्य रखा, उदित राज

Delhi Lok Sabha Elections 2024 : उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने हाल ही में जारी घोषणापत्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अपनी योजना के जरिए संविधान को खत्म करना चाहती है.

15 April, 2024

Delhi Lok Sabha Elections 2024 : रविवार को जारी घोषणापत्र में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” पहल को लागू करने, आम मतदाता सूची तैयार करने, ट्रेन यात्रा के लिए प्रतीक्षा सूची को खत्म करने, 5 जी नेटवर्क का विस्तार करने और दुनिया भर में रामायण त्योहारों का आयोजन करने की बात कही गई है. उदित राज ने कहा कि ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी अपने घोषणापत्र में ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करके ये जता रही है कि वो संविधान को खत्म करना चाहती है.

उदित राज का बयान

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, अरुणाचल प्रदेश और लेह लद्दाख में चीन की घुसपैठ का कोई जिक्र नहीं है. उदित राज ने कहा कि किसानों के एमएसपी के बारे में कुछ नहीं बोला गया हैं, 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए उसके बाद में भी एमएसपी के बारे में कुछ नहीं बोला. चीन के बारे में कुछ नहीं बोला है जबकि अरुणाचल में चीन घुसा हैं, लेह लद्दाख में है, ये हम नहीं कह रहे हैं. बीजेपी के बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी कहते हैं और अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के जो नेता हैं टेपर दरांग कोई एमपी है उन्होंने कहा कि चाइना ने हमारा जमीन कब्जा कर लिया हैं.

भाजपा के मेनिफेस्टो में युवाओं के लिए कुछ नहीं

उदित राज (उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार) ने कहा कि इसमें एक संकल्प तो साफ दिखता है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव का मतलब कि संविधान खत्म करने की बात परोक्ष स्वरुप से करी गई है और भारतीय जनता पार्टी के बड़े बड़े नेता कहते ही रहते हैं कि मेजोरिटी राज्यसभा और लोकसभा में चाहिए, संविधान खत्म करने चले हैं, तो आज परोक्ष स्वरुप से वो बात भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में आ गई बात, दूसरी बात है कि मंहगाई के ऊपर कुछ भी नहीं किया, अच्छा युवा करोड़ो रोजगार, बेरोजगार हैं उन युवाओं के लिए कुछ भी नहीं दिया गया, ये कैसा घोषणा पत्र है भाई.

अरुणाचल में घुसा चीन

किसानों के एमएसपी के बारे में कुछ नहीं बोला गया हैं, 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए उसके बाद में भी एमएसपी के बारे में कुछ नहीं बोला,चीन के बारे में कुछ नहीं बोला है जबकि अरुणाचल में चीन घुसा हैं, लेह लद्दाख में है, ये हम नहीं कह रहे हैं, बीजेपी के बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी कहते हैं, और अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के जो नेता हैं टेपर दरांग कोई एमपी है. उन्होंने कहा चाइना ने हमारा जमीन कब्जा कर लिया हैं.

यहां भी पढ़ें- Gaza War : इजराइल पर हमले के बाद तेलुगु समुदाय ने की मदद की पेशकश, 7 हजार लोग करते हैं बसेरा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00