Delhi CM Arvind Kejriwal Arrested: शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बृहस्पतिवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए.
21 March, 2024
Delhi CM Arvind Kejriwal Arrested: शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी से राहत नहीं देने पर ईडी की टीम शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. इसके बाद करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया.
अरविंद केजरीवाल जेल से चलाएंगे सरकार
AAP नेता आतिशी ने कहा कि हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.’
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बोला भाजपा पर हमला
उधर, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- ‘जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली. इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.’
राहुल गांधी भी भड़के, ट्वीट कर साधा केंद्र सरकार पर निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया- ‘डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.’