Delhi Children Hospital Fire Tragedy: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में आग लगने से हुई 7 नवजात शिशुओं की मौत पर चर्चा के लिए सोमवार को एक बैठक बुलाई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
27 May, 2024
Delhi Children Hospital Fire Tragedy: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बीते शनिवार की रात बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में भीषण आग लग गई. जिसमें 7 मासूम बच्चों की जान चली गई. वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में आग लगने से हुई 7 नवजात शिशुओं की मौत पर चर्चा के लिए सोमवार को एक बैठक बुलाई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बैठक दिल्ली सचिवालय में होगी और जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें चल रही लू की स्थिति पर भी चर्चा होगी.
लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी चल रहा था अस्पताल
बता दें कि इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने दुख जताया है. वहीं, एलजी वीके सक्सेना और स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि विवेक विहार स्थित जिस निजी नवजात शिशु अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और पांच घायल हो गए, वो लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बावजूद चल रहा था. पुलिस ने रविवार को कहा कि इसमें योग्य डॉक्टर भी नहीं थे और अग्निशमन विभाग से भी कोई मंजूरी नहीं थी. पुलिस ने अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन खिची और डॉ. आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि शनिवार देर रात आग लगने के समय ड्यूटी पर थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आदेश
स्वास्थ्य मंत्री ने त्वरित जांच का आदेश दिया और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों या निजी लोगों के नाम और पदनाम मांगे हैं. उन्होंने बचाए गए शिशुओं का शहर सरकार की फरिश्ते योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया है. वहीं, पीड़ितों और घायलों के परिवारों को शीघ्र मुआवजा जारी करने का आदेश दिया गया है. सौरभ भारद्वाज ने गिरफ्तारी में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : Weather Forecast : दिल्ली में गर्मी से लोग बेहाल, अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं