Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब की AAP सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने राज्य को कंगला पंजाब बना दिया है.
29 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ में कहा कि जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, मुद्रास्फीति अधिक रही और बड़े देशों में भारत की बेरोजगारी दर सबसे कम है. उन्होंने पंजाब की AAP सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने राज्य को कंगला पंजाब बना दिया है. पंजाब के फिरोजपुर और आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.
कांग्रेस की सरकार में मुद्रास्फीति बढ़ी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1947 से 1950 तक मुद्रास्फीति की दर 2 प्रतिशत थी, और नेहरू के समय में यह बढ़कर 13.8 प्रतिशत हो गई. 1964 से 1966 तक यह 10 प्रतिशत से अधिक थी. मोरारजी देसाई की सरकार के दौरान सबसे पहला काम एक राज्य से दूसरे राज्य में कृषि उपज की आवाजाही पर प्रतिबंध हटाना था. उन्होंने दावा किया कि परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति जो 30 प्रतिशत तक पहुंच गई थी वो घटकर 7 प्रतिशत पर आ गई.
प्रधानमंत्री ने महंगाई को किया नियंत्रित
रक्षा मंत्री ने कहा कि 1947 से 2022 तक यदि आप मुद्रास्फीति के रिकॉर्ड पर जाएं, जब भी कांग्रेस ने शासन किया, यह कई गुना बढ़ गई. उन्होंने कहा कि जब पार्टी सत्ता से बाहर हुई, तो मुद्रास्फीति कम हो गई. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई पर विपक्ष झूठ फैला रहा है. उन्होंने कहा कि वो लोग कहते हैं कि BJP शासन के दौरान महंगाई बढ़ी है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने काफी हद तक महंगाई को नियंत्रित किया है.
विपक्षी दल झूठ फैलाते हैं
उन्होंने कहा कि अपने 10 साल में मोदी सरकार ने किसी भी निर्वाचित सरकार को भंग नहीं किया और वे कहते हैं कि अगर BJP सत्ता में लौटी तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा, विपक्ष के आरोप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष यह भी झूठ फैला रहा है कि अगर BJP लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटती है, तो वह अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण खत्म कर देगी और ऐसा कभी नहीं होने वाला है.राजनाथ सिंह ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में बेरोजगारी दर 32.6 प्रतिशत, इराक में 15.55 प्रतिशत, ब्राजील में 7.9 प्रतिशत, इटली में 7.6 प्रतिशत, फ्रांस में 7.2 प्रतिशत, चीन में 5.3 प्रतिशत और अमेरिका में 3.8 प्रतिशत है और भारत में यह 3.2 प्रतिशत है. फिर भी विपक्षी दल झूठ फैलाते हैं.
यह भी पढ़ें : IMD Weather Update: भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं, दिल्ली समेत कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी