Congress Third Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. बृहस्पतिवार देर रात जारी कांग्रेस की तीसरी सूची में 56 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
22 March, 2024
Congress Third Candidates List: कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 56 उम्मीदवारों के नाम हैं, जबकि 57 सीटों की इस लिस्ट में यह भी बताया गया है कि राजस्थान के सीकर की सीट CPI-M को दी गई है. इस सूची में अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल की बहरामपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस द्वारा घोषित 57 सीटों में अरुणाचल प्रदेश की 2, गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, महाराष्ट्र की 7, राजस्थान की 6, तेलंगाना की 5, बंगाल की 8 और पुडुचेरी की 1 सीट शामिल है. कुल मिलाकर 7 राज्यों की 57 सीटें कांग्रेस की इस सूची में शामिल हैं.
अमित शाह के खिलाफ सोनल पटेल उम्मीदवार
कांग्रेस की तीसरी सूची में गुजरात की गांधीनगर सीट से सोनल पटेल को टिकट दिया है. वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टक्कर को देंगी. इसके अलावा, कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधा कृष्ण को टिकट मिला है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी को चुनावी मैदान में पार्टी ने उतारा है. वह यहां से वर्तमान में भी सांसद हैं. कांग्रेस की तीसरी सूची में पश्चिम बंगाल की कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से प्रदीप भट्टाचार्य, पुरुलिया से नेपाल महतो और महाराष्ट्र के सोलापुर से परिणीति शिंदे को कांग्रेस ने टिकट दिया है.
दो सूची जारी कर चुकी है कांग्रेस
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे. बड़े नामों की बात करें तो पहली सूची में राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
बहरामपुर सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला
पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 में बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दरअसल, एक तरफ सियासत के दिग्गज अधीर रंजन चौधरी हैं, तो दूसरी तरफ क्रिकेट के धुरंधर यूसुफ पठान. बाहरी के सवाल पर उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि गुजरात मेरी जन्मभूमि है, तो बंगाल कर्मभूमि, मैंने यहां पर बहुत काम किए हैं और आगे भी करना है. यूसुफ पठान ने यहां तक कहा है कि बंगाल मेरा दूसरा घर है. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने के दौरान मैंने यहां काफी समय बिताया है.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, आतिशी बोलीं- जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे सीएम