03 February 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने पीएम पर युवाओं, महिलाओं किसानों और गरीबों को धोखा देने का आरोप लगाया। खरगे ने कहा कि पीएम ने भले ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया गया हो, लेकिन ”सबका सत्यानाश” किया है। खरगे ने बीजेपी पर भावनात्मक और धार्मिक कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया।
खरगे ने बीजेपी पर झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो पाई, क्योंकि सभी विधायक डटकर खड़े रहे।
उन्होंने आरोप लगाया, “ये कहते हैं कि बीजेपी सिद्धांत वाली पार्टी है। ये किस तरह का सिद्धांत है। जिस आदमी को ये लोग पहले भ्रष्ट कहते हैं और जेल में डालते हैं, जब वही बीजेपी में शामिल हो जाते है तो क्लीन हो जाते है। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है।”
खरगे ने कहा कि “आज हर अख़बार में ‘मोदी की गारंटी’ लिखा रहता है। मोदी जी की गांरटी थी- हर साल 2 करोड़ नौकरियां, लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये, लेकिन मोदी जी ने कुछ भी नहीं दिया।” खरगे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सिर्फ धोखा देने का काम किया। उन्होंने कहा, ‘आज देश के सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं। प्रधानमंत्री मोदी नौकरियां इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि इसमें आरक्षण से एससी, एसटी और ओबीसी के लोग आएंगे।”
राहुल की हक की लड़ाई में दें साथ
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “पिछले 21 दिन से राहुल न्याय के लिए लड़ाई लड़ते हुए ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रहे हैं। राहुल इस यात्रा में ‘न्याय के 5 स्तंभ’ लेकर निकले हैं। वो जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं। ये लड़ाई किसी एक के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए है।” उन्होंने कहा कि “अगर आप इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ नहीं देगें तो आप प्रधानमंत्री मोदी के गुलाम हो जाएंगे”। इसलिए न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी का साथ दें।