US Election: अमेरिका में भारतीय मूल के कांग्रेस सांसद रो खन्ना राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. भारतीय अमेरिकी सहयोगियों ने खुद इसकी पुष्टि की है.
17 May, 2024
US Election: अमेरिका में भारतीय मूल के कांग्रेस सांसद रो खन्ना राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. भारतीय अमेरिकी सहयोगियों ने खुद इसकी पुष्टि की है. बता दें कि कांग्रेसी प्रमिला जयपाल और कांग्रेसी श्री थानेदार ने हर साल होने वाले इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट समिट के पैनल चर्चा के दौरान यह बात कही है.
भारतीय अमेरिकी उत्साह से भर गए
कार्यक्रम में एबीसी की राष्ट्रीय संवाददाता जोहरीन शाह ने जब श्री थानेदार से इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल वो चुनाव लड़ रहे हैं. उनका जवाब सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद भारतीय अमेरिकी उत्साह से भर गए. रो खन्ना कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें मुख्य रूप से सिलिकॉन वैली शामिल है.
कमला हैरिस ने भारतीय लोगों से की यह अपील
वहीं, भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को भारतीय लोगों को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से अपील की है कि वो अमेरिकी राजनीति में आए. उन्होंने कहा कि US में भारतीय लोगों की जितनी आबादी है उस हिसाब से भारतीय मूल के लोग राजनीति में नहीं हैं, उनकी भागीदारी कम है. ऐसे में कमला हैरिस ने आग्रह किया है कि आप राजनीति में हिस्सा लेने के लिए आगे आए. उन्होंने कहा कि बीतें कुछ सालों की अगर बात करें तो भारतीय मूल के अमेरिकन ज्यादा तादाद में अमेरिका के चुनावों का हिस्सा बने हैं और अभी भी यह संख्या जनसंख्या के हिसाब से काफी नहीं है. कमला हैरिस ने कहा कि इस समय अमेरिका कांग्रेस में भारतीय मूल के पांच निर्वाचित सदस्य हैं. जो की डॉ. एमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार हैं.
यह भी पढ़ें : Swati Maliwal: हाथों में चूड़ियां लेकर CM आवास के बाहर BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन, निशाने पर केजरीवाल