Rahul Gandhi speaks to Kamala Harris: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच गुरुवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई है.
12 July, 2024
Rahul Gandhi speaks to Kamala Harris: अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई. अमेरिका में होने वाले चुनाव से पहले दोनों नेताओं की बातचीत अहम मानी जा रही है.
बाइडेन के चुनाव लड़ने पर अभी संशय
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच किस मुद्दे पर चर्चा हुई है, फिलहाल इसे गुप्त रखा गया है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह बाचतीच इस साल के अंत में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से जुड़ी हो सकती है. दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्टी के हलकों में चर्चा है कि भारतीय और अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने के लिए आगे आ सकती हैं. दावा किया जा रहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनाव लड़ने पर अभी संशय बना हुआ है.
जो बाइडेन पार्टी को दिला रहे विश्वास
वहीं दूसरी ओर जो बाइडेन ने भी गुरुवार को एक उच्च स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए फिट हैं. उन्होंने कहा कि मैंने डोनाल्ड ट्रंप को एक बार हराया था और मैं अब मैं उन्हें फिर से हराऊंगा. बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में हुई जब जो बाइडेन लगातार जनता और अपनी पार्टी को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद भी उनमें अगला राष्ट्रपति बनने और डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए मानसिक और शारीरिक क्षमता है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk की कंपनी X पर यूरोपीय यूनियन का बड़ा आरोप, कहा- वेरिफाइड बैज अब यूजर्स को दे रहे हैं धोखा