Salman Khurshid: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा कि कश्मीर में और देश में सब कुछ सामान्य दिख रहा है. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
07 August, 2024
Salman Khurshid: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने बांग्लादेश के हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है. हालांकि, फिलहाल सब कुछ यहां पर सामान्य लग सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की पुस्तक शिक्वा-ए-हिंद द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स के विमोचन के अवसर पर सलमान खुर्शीद ने यह बात कही. बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री की इस ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी पर BJP समेत अन्य दलों की प्रतिक्रिया आना तय है.
जुलाई से थी बांग्लादेश में दिक्कत
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि जुलाई के मध्य से ही बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहा था. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ उससे सबक लेने की जरूरत है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में और देश में सब कुछ सामान्य दिख रहा है. लेकिन लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
शाहीन बाग जैसा दूसरा आंदोलन देश में नहीं हो सकता
बता दें कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपने संबोधन के दौरान शाहीन बाग का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं का नए नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगभग 100 दिनों तक जारी रहा. इसने पूरे देश में इसी तरह के प्रदर्शनों को प्रेरित किया था. सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज देश में शाहीन बाग जैसा दूसरा आंदोलन नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हममें से बहुत से लोग मानते हैं कि शाहीन बाग सफल रहा. लेकिन मैं जानता हूं कि शाहीन बाग से जुड़े लोगों के साथ क्या हो रहा है. उनमें से कितने अभी भी जेल में हैं? उनमें से कितने को जमानत नहीं मिल पा रही है? उनमें से कितने लोगों को बताया जा रहा है कि वे इस देश के दुश्मन हैं?”