Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा.
17 April, 2024
Congress Guarantee Card Campaign: कांग्रेस के “घर-घर गारंटी” पहुंचाने के अभियान को बीजेपी ने मंगलवार को रिश्वतखोरी जैसा गलत व्यवहार बताया है. इसके साथ ही चनाव आयोग से कांग्रेस के इस अभियान पर रोक लगाने की मांग की. पहले चरण में आगामी 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस के घर-घर गारंटी अभियान को रिश्वतखोरी के समान भ्रष्ट आचरण बताया और निर्वाचन आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया. भाजपा ने कहा कि यह अभियान तीन अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुरू किया था और पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच गारंटी कार्ड बांट रहे हैं तथा उन्हें पार्टी के वादे के अनुसार लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र दे रहे हैं.
Congress Guarantee Card Campaign: भाजपा ने उठाए सवाल
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीन अप्रैल इस अभियान का लोकार्पण किया था. इसके तहत कार्यकर्ता परिवारों को घर-घर जाकर ‘गारंटी कार्ड’ बांट रहे हैं, उन्हें पार्टी के वादे के अनुसार लाभ पाने के लिए आवेदन पत्र दे रहे हैं. सत्तारूढ़ पार्टी ने दावा किया कि इस तरह की पहल वोटरों के भरोसे को प्रभावित करती है. बीजेपी ने आदर्श आचार संहिता और भारतीय दंड संहिता का हवाला देते हुए कहा कि विपक्षी दल का ऐसा अभियान भ्रष्ट आचरण और रिश्वतखोरी के अंतर्गत आता है.
Congress Guarantee Card Campaign: 19 अप्रैल को होना है चुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. चुनाव आयोग के नियमानुसार, मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले चुनावी शोर थम जाएगा. दरअसल, जिन लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान होना है उन क्षेत्रों में बुधवार की शाम को 6 बजे तक प्रचार रोक दिया जाएगा. इसके बाद चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कोई भी राजनैतिक दल अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभाएं नहीं कर सकेंगे और ना ही रैली निकाल सकेंगे. यूपी की 8 और राजस्थान के 12 लोकसभा क्षेत्रों समेत 102 सीटों पर बुधवार की शाम तक चुना प्रचार थम जाएगा.
यहां भी पढ़ें- Voter Awareness Campaign : राजस्थान में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, जानें इसका 1 लाख चाय कप से कनेक्शन