23 january 2024
वरिष्ठ कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को ज्ञापन सौंपा। कटारिया ने अपने ज्ञापन में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले की जांच की मांग की है। उन्होनें राज्यपाल से कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं के गलत व्यवहार पर भी न्यायिक जांच की अपील की है।
सैकिया ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्य सरकार आपराधिक हमलों के जरिए, शांतिपूर्ण भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है।
आपको बता दें कि रविवार को यात्रा के दौरान वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की कार पर बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया था। राहुल गांधी के आने से पहले उनके रूट पर बीजेपी कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे थे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कुछ गाड़ियां उस इलाके से गुजर रही थीं। तभी बीजेपी समर्थकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की, कार पर लगे स्टिकर फाड़ दिए थे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कैमरा क्रू पर भी हमला किया गया।