22 January 2024
असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिलों पर सुनियोजित हमले को लेकर कांग्रेस ने राज्य और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है। सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस महासचिव, केसी वेणुगोपाल ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, भारत में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री अपने गुंडों का इस्तेमाल कर हमारे काफिलों, संपत्ति और नेताओं पर लगातार हमले कर रहे हैं। ये एक ऐसा मामला है, जिसे हर भारतीय को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि ये बीजेपी की गुंडागर्दी को उजागर करता है। पूरे भारत में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करें, और उजागर करें, कि किस तरह असम के सीएम लोकतंत्र की हत्या कर रहे है।
वेणुगोपाल ने कहा, अफसोस की बात है, कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की भरपूर कोशिश कर रहे है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला किया। जिसमे कांग्रेस पार्टी के कई नेता घायल हो गए। जिससे साफ जाहिर होता है कि असम के सीएम और केंद्र सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने की कोशिश कर रही है। कुछ लोगों की हताशा भरी कार्रवाइयों से हमारा मिशन डगमगाने वाला नहीं है।
वेणुगोपाल ने वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी से अपिल करते हुए कहा, कि आज शाम बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमलों का कड़ा विरोध करने के लिए हम सबको साथ आना होगा।
उन्होनें कतहा जयराम रमेश की कार को निशाना बनाया गया। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी नगांव जिले में सड़क किनारे भीड़ ने घेर लिया। भीड़ ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अन्याय यात्रा और रकीबुल वापस जाओ जैसे नारे लिखी तख्तियां भी राहुल को दिखाई। आपको बता दें कि राहुल गांधी की ये यात्रा असम में 25 जनवरी तक रहेगी। ये