Congress Bank Accounts: कांग्रेस पार्टी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा अपने बैंक खाते फ्रीज करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. बृहस्पतिवार को करीब 50 मिनट की पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
21 March, 2024
Congress Attack on National Democratic Alliance Government: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता कर केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. इलेक्टोरल बॉन्ड, कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज और अन्य कई मुद्दों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एनडीए सरकार को घेरा. नई दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि हमारी लड़ाई असुर शक्ति से हो रही है और वह भी नफरत भरी असुर शक्ति से. इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए. चुनाव आयोग ने इस पर कुछ नहीं कहा. यहां कोई लोकतंत्र नहीं है.
राहुल, सोनिया और मल्लिकार्जुन ने बोला हमला
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा अपने बैंक खाते फ्रीज करने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट जाने से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पार्टी कार्यालय में करीब 50 मिनट की पत्रकार वार्ता की. इस दौरान सबसे ज्यादा हमलावर कांग्रेस नेता राहुल गांधी रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बैंक खाते नहीं, देश के लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है. हमारे देश में लोकतंत्र है ही नहीं.
केंद्र सरकार का रवैया अलोकतांत्रिक
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को फ्रीज कर दिया गया है. इस चुनौतिपूर्ण स्थिति में भी हम अपनी तरफ से प्रभावी चुनाव प्रचार के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पैसे पर जानबूझकर हमला किया जा रहा है. यह अलोकतांत्रिक है. इस दौरान सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि पिछले एक महीने से हम हमारे 285 करोड़ का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. अगर हम कोई काम नहीं कर सकते तो लोकतंत्र कैसे जिंदा रहेगा.
चुनावी बॉन्ड को कोर्ट ने बताया असंवैधानिक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को गैरकानूनी और असंवैधानिक कहा और उसी की मदद से मौजूदा सत्ताधारी दल ने हज़ारों करोड़ रुपये अपने अकाउंट में भर लिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है, जिससे हम पैसे के अभाव से बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं.
यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने 6 और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिये किसे-किस सीट से मिला टिकट