23 दिसंबर 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी
कांग्रेस संगठन में बदलाव की बड़ी बातें –
प्रियंका गांधी महासचिव के तौर पर बरकरार, लेकिन किसी प्रदेश का प्रभार या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं
प्रियंका पिछले करीब पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश की प्रभारी की भूमिका निभा रही थीं।
प्रियंका गांधी की जगह पार्टी महासचिव अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वेणुगोपाल संगठन महासचिव बने रहेंगे।
महासचिव जयराम रमेश भी पार्टी की संचार विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
अजय माकन की पार्टी कोषाध्यक्ष की भूमिका बरकरार ।
मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंघला संयुक्त कोषाध्यक्ष ।
रणदीप सिंह सुरजेवाला से मध्य प्रदेश के प्रभार वापस लिया गया है
रणदीप सिंह सुरजेवाला अब सिर्फ कर्नाटक के प्रभारी
जितेंद्र सिंह को असम के अलावा मध्य प्रदेश के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप गई है।
सचिन पायलट को महसचिव नियुक्त करने के साथ ही छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।
महासचिव कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड की प्रभारी बनाई गईं हैं।
सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।